क्या है मनोकामनाओं के पीछे का विज्ञान आस्था या षड्यंत्र Watch With Logical Evidence

  • 4 years ago
लॉकडाउन को एन्जॉय न करें बल्कि इस बुरे हालात में फंसे लोगों की मदद करें.

आओ मिलकर युग बदलें...हम सभी लोग कल तक एक दूसरे से अनजान थे शोशल मीडिया ने न जाने कितने समविचारी लोगों को एक दूसरे से जोड़ दिया है सोशल मीडिया के अलग अलग धरातल पर मिले वैचारिक रिश्ते खून के रिश्तों से कहीं ज्यादा मजबूत और टिकाऊ हो चुके हैं लेकिन ये रिश्ते तभी सार्थक माने जा सकते हैं जब हम इन नवीन संबंधों को शोषलमीडिया की वर्चुअल दुनिया से उतार कर जमीनी स्तर पर ले आएं और धरातल पर कुछ परिवर्तन की शुरुआत करें जो साथी मानवतावादी विचारधारा को जमीनी हकीकत बनाने का ख्वाब देखते हैं वे मानव नवनिर्माण संघ (मानस) से जुड़ सकते हैं.

मानस को आपके सहयोग की जरुरत है
MANAW NAVNIRMAN SANGH
A/C 1504009300128629
IFSC- PUNB0150400
Paytm No. Shakeel Prem 7982610842
RAJU KUMAR 9525724814

Recommended