Haider Ali : The Promising star of Pakistan cricket who bats like Babar Azam | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Batsman Haider Ali, one of Pakistan's best performers at the Under-19 World Cup earlier this year, has earned a maiden call-up to the national team. Haider Ali, the only brand-new face in the line-up, got the leg-up after an impressive year, in which he played an impactful role for Peshawar Zalmi in the PSL, scoring 239 runs at a strike rate of close to 160. He shot into prominence with 645 first-class runs at just under 50 in his debut Quaid-e-Azam Trophy season last year, and scored 218 runs in the ACC Emerging Teams Cup in Bangladesh.

आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम का चयन हो गया है. 29 खिलाड़ियों की टीम को इंग्लैंड भेजा जा रहा है. जहाँ टीम को टेस्ट सीरीज के अलावा तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है. इस दौरे के लिए 29 खिलाड़ियों की लिस्ट में एक नाम हैदर अली का भी है. बहुत कम ही लोग जानते हैं कि आखिर ये हैदर अली कौन है. 19 साल के इस खिलाड़ी का चयन क्यों और कैसे हो गया? आपको बता दें, हैदर अली को पाकिस्तान का उभरता हुआ सितारा कहा जा रहा है. काफी यंग और फ्रेश टैलेंट है. जिसको पाकिस्तान की इस समय जरुरत है. हैदर अली का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट से लेकर पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार रहा है. और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भरोसा दिलाया है कि वो अच्छा कर सकते हैं.

#HaiderAli #Pakistan #BabarAzam
Recommended