प्रशासन की शक्ति के बाद समय पर हो रही दुकान बंद

  • 4 years ago
प्रशासन की शक्ति के बाद समय पर हो रही दुकान बंद। पानबिहार शासन की गाइडलाइन के अनुसार सभी दुकानदारों को मिली छूट। अब नगर की सभी दुकाने सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक खुल रही  है। कुछ समय पहले दुकानदारों नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।  जिस पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सोशल डिस्टन्सिंग करवाने हेतु दुकानों के बाहर गोले नहीं बनाना, व्यापारी द्वारा मुंह पर मास्क नही लगाना, तय गाइडलाइन अनुसार व्यापार नहीं करने वाले व्यापारियों पर चालानी कार्यवाही की गई थी, जिसके बाद व्यापारियों द्वारा शासन की गाइडलाइन अनुसार व्यापार करना शुरू किया व समय पर ही अपनी दुकानें बंद कर प्रशासन का सहयोग कर रहे है।