महीने में एक बार करें इस आयुर्वेदिक दवा का सेवन, छू भी नहीं पाएगा Coronavirus ! | Boldsky
  • 4 years ago
With the rapid growth of Coronavirus, everyone wants to know how to avoid it. It is better to see the situation clearly than to spread and believe any wrong news. Coronavirus can be avoided only when it comes to medicine or some kind of anti-drug. Now both these matters are not there at the moment, so what can we do to avoid this? Paying attention to cleanliness, washing hands frequently, going out with a mask, taking care of social-distancing and most importantly strengthening your immunity means that you can fight this disease by strengthening the body's ability to fight disease.

कोरोना वायरस जिस तेजी से बढ़ रहा है, हर कोई इससे बचने का उपाय जानना चाहता है। किसी भी गलत खबर को फैलाने और मानने से बेहतर है कि हम स्तिथि को साफ-साफ देखें। कोरोना वायरस से तभी बचा जा सकता है जब इसकी दवाई या किसी तरह का एंटी-डोट आ जाए। सबसे जरूरी बात अपनी इम्युनिटी स्ट्रांग करना यानी कि शरीर की रोग से लड़ने की क्षमता को मजबूत बनाकर भी इस बीमारी से लड़ा जा सकता है।Arsenicum album 30 को सही प्रभाव के लिए सीमित डोज में लिया जा सकता है। होम्योपैथी में सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च (CCRH) से सुझाव के बाद मिनिस्ट्री ने सुझाव दिया है की इसकी एक डोज 3 दिन खाली पेट लेनी है। इसके बाद अगर कोरोना रहा तो एक महीने बाद दोबारा इसे ही दोहराना है। यह दवाई दो फॉर्म में आती है- गोली और लिक्विड। अगर आपके पास गोली है तो इसकी 4-4 गोली सुबह-शाम ले सकते हैं। सुबह की डोज को खली पेट लेना है। याद रहे इसे अधिक मात्रा में लेने से यह जहर जैसा काम कर सकता है। बताए गए डोज के अनुसार ही लें। अगर आपके पास लिक्विड है तो सुबह-शाम दो बड़ी चम्मच पानी में 1 से 2 बूंद डाल कर लें। इसे बच्चे, बूढ़े सभी ले सकते हैं।

#Coronavirus #Immunity #Ayurved
Recommended