video_2020-06-12_08-11-22

  • 4 years ago
किसानों के खून-पसीने की कमाई को कैसे आग लगाई जाती है इसका खुला उदाहरण देखने को मिल रहा है रीठी रोड स्थित ओपन कैप देवगांव में। जिले में 26 मई को गेहूं की खरीदी बंद हो गई थी। 72 घंटे के अंदर ट्रांसपोर्टर तिरुपति कार्गो और राहुल सलूजा द्वारा गेहूं का परिवहन किया जाना था। कई दिन तक नहीं किया गया। पहले गेहूं धीमी-धीमी बारिश में खराब हुआ और फिर 6 व 7 जून को हुई भारी बारिश में न सिर्फ भीग गया बल्कि सड़ गया।