Ajay Pandita की मौत के बाद बेटी की ललकार-कायर आतंकियों मैं तुम्हें छोडूंगी नहीं | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Hizbul Mujahideen has been dwarfed by the terrorists' encounter in Shopian in Jammu and Kashmir. In the same rage, he shot and killed Sarpanch Ajay Pandita of Larkipura area of ​​Anantnag district. Now Ajay Pandita's daughter Sheen Pandita is challenging the murderous terrorists of her father. '.. Sheen Pandit said that if you have courage in Cairo, then come forward. I will not leave you I'll shoot you. For how long will you continue to commit murders like a fool. Sheen said that the father had done his duty, now the government should fulfill its responsibility

जम्मू-कश्मीर के शोपियों में आतंकियों के ताबड़तोड़ एनकाउंटर से हिजबुल मुजाहिदीन बौखला गया है। इसी बौखलाहट में उसने अनंतनाग जिले के लारकीपुरा इलाके के सरपंच अजय पंडिता को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। अब अजय पंडिता की बेटी शीन पंडिता अपने पिता के हत्यारे आतंकियों को ललकार रही है। '..शीन पंडित ने कहा कि कायरो तुम में अगर हिम्मत है तो सामने आओ। मैं तुम्हें छोड़ूंगी नहीं। गोली तो मैं तुम्हें मारूंगी। कब तक बुजदिलों की तरह हत्याएं करते रहोगे। शीन ने कहा कि पापा ने अपना कर्तव्य निभा दिया अब सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाए

#JammuKashimr #AjayPandita

Recommended