Community Spread in Delhi: Kejriwal Government ने माना तो Modi सरकार ने किया इनकार | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The situation in Delhi, which is badly affected by the Corona virus, is getting worse. Now there is talk of community transmission of corona virus infection in Delhi. On Monday, Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia told that Corona cases are increasing in Delhi. The Delhi Disaster Management Authority met on Tuesday to discuss the situation in Corona as per its scheduled schedule. It was said in the meeting that there has been a community spread in Delhi, but the Government of India refused to accept the community spread.

कोरोना वायरस से बुरी तरह त्रस्त दिल्ली की स्थि‍त‍ि खराब होती जा रही है. अब दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात कही जा रही है. सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना की स्थिति पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी की बैठक अपने निर्धारित शेडयूल के अनुसार हुई. बैठक में कहा गया कि दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है, लेकिन भारत सरकार ने कम्युनिटी स्प्रैड मानने से इनकार कर दिया.

#CommunitySpread #KejriwalGovernment #oneindiahindi
Recommended