14 साल के किशोर ने रात 3 बजे तक खेला pubg, सुबह लटकती मिली लाश

  • 4 years ago
14-year-old-boy-hang-himself-after-playing-pubg-game-in-kota

कोटा। पबजी गेम ने एक और बच्चे की जान ले ली। ताजा मामला राजस्थान के कोटा का है, जहां 14 साल के एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस की जांच में सामने आया कि फांसी लगाने के पहले तक वह अपने मोबाइल में पबजी गेम खेल रहा था। परिजनों ने बताया कि किशोर तीन दिन पहले ही पबजी गेम डाउनलोड किया था और लगातार उस पर गेम ही खेल रहा था। आत्महत्या वाली रात को भी उसने तीन बजे तक पबजी खेला था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Recommended