मानवता फिर हुई शर्मसार, घायल मजदूर को अस्पताल के बाहर फेंक गया ऑटो, हुई मौत

  • 4 years ago
कानपुर देहात जिले में एक बार फिर मानवता को शर्मशार करने वाली तस्वीर कैमरे में कैद हुई है। जहा देखा जा सकता है कि एक घायल मजदूर को टेम्पो अस्पताल के बाहर फेंक कर चला जाता है। जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टर उस घायल को देखते है और पुलिस को सूचना देते मौके पर पहुची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उस की मौत हो जाती है। पूरा मामला कानपुर देहात जिले के रूरा कस्बे के है जहा रवि शंकर के मकान का निर्माणाधीन कार्य चल रहा था मकान का लेंटर खोला जा रहा तभी एक हादसे में मकान की छत मजदूर के ऊपर गिर जाती है। वही मौके पर मौजूद मजदूर उसे घायल अवस्था मे बाहर निकलते है और उसे इलाज के लिए एक टेम्पो से प्राइवेट अस्पताल ले जाने लगते है। लेकिन घायल मजदूर को इलाज के लिए भर्ती कराने की वजह वह बाहर ही फेक कर चले जाते है। जिसकी तस्वीरे भी सीसीटीवी में कैद हो जाती है। वही मजदूर नरेन्द्र के घर वालो को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुच कर घटना की जानकारी के बारे में पूछा तो बताया हमे पूरी जानकारी अस्पताल में आने के बाद लगी और यह लोग लड़के को सड़क पर फेंक गए, अगर सही से इलाज मिलता तो बच जाता।

Recommended