Bihar के गया में 10 जून से खुलेगा महाबोधि मंदिर, प्रवेश से पहले होगी स्क्रीनिंग | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The World Heritage Mahabodhi Temple will open from 10 June for the general devotees. This was informed after a meeting with BTMC Secretary Nanje Dorje in the office premises. BTMC personnel will be deployed at every point of the temple premises, who will keep an eye on the devotees. No devotees will touch metallic items, doors, railings etc. unnecessarily. Every devotee and tourist must wear a mask well. Without him, you will not enter the temple premises. Only 10 devotees will enter the sanctum sanctorum at a time.

आम श्रद्धालुओं के लिए विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर 10 जून से खुलेगा। बीटीएमसी सचिव नांजे दोरजे के साथ कार्यालय परिसर में हुई बैठक के बाद इसकी जानकारी दी गई। मंदिर परिसर के प्रत्येक प्वायंट पर बीटीएमसी कर्मी तैनात रहेगें, जो श्रद्धालुओं पर नजर रखेगें। कोई भी श्रद्धालु मेटेलिक वस्तु, दरवाजा, रेलिंग आदि को अनावश्यक नहीं छुएंगे। प्रत्येक श्रद्धालु व टूरिस्ट को अच्छे से मास्क पहनना होगा। उसके बिना मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगी। गर्भगृह में एक बार में 10 श्रद्धालु ही प्रवेश करेगें

#Bihar #Gaya #MahabodhiTempleOpen