Coronavirus: CM Kejriwal हुई बीमार, Sanjay Singh ने बताया उन्हें क्या तकलीफ है | वनइंडिया हिं

  • 4 years ago
The health of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has deteriorated. In this case, Aam Aadmi Party leader and Rajya Sabha member Sanjay Singh said that Chief Minister Arvind Kejriwal has fever and he has a problem. He is isolated at his residence since Sunday. He will have a corona test on Tuesday. She is also diabetic.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है. इस मामले में आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुखार है और उन्हें खराश की दिक्कत है. रविवार से ही वो अपने आवास पर आइसोलेट हैं. मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट होगा. वो डायबिटिक भी हैं.

#CMKejriwal #SanjaySingh #oneindiahindi

Recommended