Delhi-NCR Earthquake: 2 महीने में 14वीं झटका, किसी भयावह खतरे का इशारा तो नहीं ? | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
New Delhi: Fourteen low to moderate intensity tremors, shaking Delhi-NCR in the span of one and a half month indicate that a powerful earthquake could strike India's National Capital in near future, warn some of the top geologists of the country.

विशेषज्ञों की माने तो ये एक बहुत बड़े खतरे की आहट है। हाल ही में आईआईटी कानपुर की एक स्टडी में इसे लेकर चेतावनी भी दी है। स्टडी के मुताबिक दिल्ली से बिहार के बीच बड़ा भूकंप आ सकता है। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.5 से 8.5 के बीच होने की आशंका है। दिल्ली-एनसीआर हिमाचल के कांगड़ा से 370 किलोमीटर और उत्तरकाशी से 260 किलोमीटर की दूरी पर है। ये दोनों ही जगह बड़े भूकंप के लिए जाने जाते हैं। अगर वहां तेज भूकंप आया तो दिल्ली-एनसीआर में भारी तबाही हो सकती है।

#DelhiNCR #Earthquake #EarthquakeDelhi
Recommended