रिजका और पपीता ने बदली किसान की तकदीर

  • 4 years ago
राजसमंद. नाथद्वारा शहर के पास बागोल में एक किसान ने खेती की दम पर अपनी तकदीर बदल दी है। किसान के पास करीब १५ बीघा जोत भूमि हैं, जिसमें सम्वित फसल करके उसने अपनी आए एक औसत किसानों से दोगुणी कर ली है। खर्च निकालने के बाद वह करीब २५ हजार रुपए महीने की कमाई कर रहा है। अब किसान को देखकर गांव व क्षेत्र के अन्य किसान भी उससे खेती के गुर सीख रहे हैं।

Recommended