Sonia Gandhi ने देश के हालात पर फिर जताई चिंता, कहा- ये राजनीति का नहीं MGNREGA के इस्तेमाल का सही समय

  • 4 years ago
कोरोना संकट से जूझ रहे देश की स्थित पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक फिर चिंता जाहिर की है। साथ ही केंद्र सरकार से मांग की है कि वे लोगों की मदद के लिए मनरेगा स्कीम का इस्तेमाल करे। सोनिया गांधी ने कहा है कि मनरेगा एक क्रांतिकारी और तर्कसंगत परिवर्तन का जीता जागता उदाहरण है। ये बीजेपी बनाम कांग्रेस की बात नहीं है। इसलिए मनरेगा जैसे ताकतवर प्रोग्राम के तहत सरकार को देशवासियों की मदद करनी चाहिए। क्योंकि मनरेगा के जरिए ही सरकार की मदद सीधे जरूरत मंदों तक पहुंचती है। सोनिया गांधी ने आगे कहा है कि मनरेगा की उपयोगिता बार बार साबित हुई है क्योंकि यूपीए सरकार के दौरान इसमें निरंतर सुधार व बढ़ोत्तरी हुई। पिछले सालों में मोदी सरकार ने मनरेगा को खत्म करने, खोखला करने व कमजोर करने की पूरी कोशिश की। लेकिन मनरेगा के सजग प्रहरियों, अदालत एवं संसद में विपक्षी दलों के भारी दबाव के चलते सरकार को पीछे हटने को मजबूर होना पड़ा।

#MGNREGA #SoniaGandhi #BJP #congress