हर घर नल-हर घर जल योजना Opinion कोढ़ में खाज
  • 4 years ago
न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी की कहावत भारत सरकार की हर घर नल - हर घर जल योजना पर पूरी तरह लागू होती दिखाई पड़ रही है। भारत सरकार ने यह योजना वर्ष 2019 के अपने बजट में घोषित की थी। इसमें लक्ष्य 2024 तक देश के ग्रामीण क्षेत्रों में, हर घर तक पानी पहुंचाने का रखा गया है। यह योजना केन्द्र और राज्यों की 50-50 प्रतिशत आर्थिक भागीदारी पर आधारित है और यही आधार इस योजना की कामयाबी की सबसे बड़ी बाधा है। पेश है राजस्थान पत्रिका के डिप्टी एडिटर गोविन्द चतुर्वेदी की कलम से...दखल...कोढ़ में खाज
#हरघरनलहरघरजलयोजना #WaterScarcity #RajasthanWaterScarcity
Recommended