आरएससीईआरटी में प्रतिनियुक्ति पर लगेंगे 31 अधिकारी

  • 4 years ago
— जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर व्याख्याता तक लगेंगे

जयपुर। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर (आरएससीईआरटी)में प्रतिनियुक्ति पर अधिकारी लगाए जाएंगे। ये शिक्षा विभाग के अधिकारी होंगे। इनके चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को भी पत्र भेजा गया है।

इन पदों पर होगी प्रतिनियुक्ति
राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर में जिला शिक्षा अधिकारी के 1 पद पर, प्रधानाचार्य के 10 पदों पर और व्याख्याता के 20 पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू की गई है। परिषद ने 31 अकादमिक पदों पर प्रतिनियुक्ति पर साक्षात्कार पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। परिषद शिक्षकों की ट्रेनिंग कराती है और इनके कोर्स तैयार करती है।

पोर्टल पर भी जानकारी
संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण माध्यमिक शिक्षा नूतनबाला कपिला ने बताया कि इस संबंध में शिक्षा विभाग की वेबसाइट और शाला दर्पण पोर्टल पर भी जानकारी दी गई है। सभी जिलों के शिक्षक इस प्रतिनियुक्ति के लिए पात्र होंगे। आवेदक को स्वयं की मेल से ही आवेदन करना होगा। इसमें किसी भी प्रकार को कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

Recommended