रणथम्भौर की सुरक्षा दीवार निर्माण में अनियमितता
  • 4 years ago

सुरक्षा दीवार में बिना ही कार्य पूर्ण दर्शाकर उठाया भुगतान
विधायक दानिश अबरार ने किया था निरीक्षण
वन विभाग पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
हीरामन डूंगरी वन क्षेत्र का मामला
सवाईमाधोपुर स्थित रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान की सुरक्षा दीवार निर्माण में अनियमितता का मामल सामने आया है। पार्क के कुण्डेरा रेंज के हीरामन डूंगरी वन क्षेत्र में बनी सुरक्षा दीवार में पीसीसी किए बिना ही कार्य पूर्ण दर्शाकर भुगतान उठा लिया गया। विधायक दानिश अबरार ने जब वन क्षेत्र में बनाई गई नई सुरक्षा दीवार का निरीक्षण किया तो मामला उजागर हुआ। इस दौरान उन्होंने वनाधिकारियों को फटकार लगाई। वहीं वनाधिकारी दीवार नींव खुदाई के की जांच के दौरान इस मामले पर पर्दा डालते हुए नजर आए तो विधायक गुस्सा हो गए और उन्होंने कहा मुझे यहां ज्ञान मत दो...। अभी यहीं बैठ जाऊंगा धरने परण्ण्ण्। वन मंत्री को आना पड़ेगा उठाने के लिए...। भाड़ में गई सरकार...। उनके इतना कहते ही ग्रामीण भी विरोध में वन विभाग के विरोध में उतर आए। उन्होंने भी विभाग की खामियों व गड़बडि़यों पर रोष जताया। विधायक ने आरोप लगाया कि संबंधित संवेदक ने विभागीय अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए पीसीसी किए बिना ही कार्य पूर्ण दर्शाकर भुगतान उठा लिया। मौके पर जांच की तो पूरा मामला पकड़ा गया। इस मामले में राज्य सरकार से जांच कराई जाएगी। इस संबंध में प्रशासन एवं सरकार को अवगत कराया गया है।
क्या है मामला
विधायक ने बताया कि वन विभाग द्वारा जंगल की सुरक्षा व वन्य जीवों की आवाजाही आबादी क्षेत्र में रोकने के लिए हीरामन डूंगरी वन क्षेत्र में सुरक्षा दीवार का निर्माण करवाया गया है। इन दीवारों के निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री उपयोग लेने सहित मापदंडों के वितरीत कार्य को लेकर पिछले कई दिनों से ग्रामीण उनको शिकायतें कर रहे थे। ग्रामीणों की शिकायतों की जांच पड़ताल के लिए विधायक अबरार वन और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लेकर हीरामन डूंगरी वन क्षेत्र में पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने वन अधिकारियों ने हाल ही में करवाए गए निर्माण कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद एक.एक निर्माण स्थल पर जाकर निर्माण कार्यों की जांच की।
Recommended