गंदा पानी सड़क पर , संक्रमण का खतरा मंडराया
  • 4 years ago
पालिका प्रशासन की लापरवाही और ठेकेदार की लेटलतीफी
कॉलोनी वासियों पर पड़ रही भारी

रेनवाल कस्बे के अस्पताल एरिया के पास में निर्माणाधीन नाले में चल रही अनियमितताओं के कारण वार्ड वासियों का जीना दुश्वर हो गया है। नगर पालिका प्रशासन एवं ठेकेदार की लापरवाही से नाले निर्माण में बरती जा रही लापरवाही के कारण शहर से आने वाले पूरा गंदा पानी मिंडा रोड स्थित मुख्य सड़क एवं आसपास की कॉलोनियों में भर गया है। जिससे गंदे पानी से उठने वाली दुर्गंध ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। चिलचिलाती गर्मी और उमस से बेहाल लोग आम रास्ते एवं सड़क पर फैल रही गंदगी के कारण संक्रमण फैलने के साए में जी रहे हैं। एक ओर जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से जूझ रहा है, वहीं कॉलोनी में फैली इस गंदगी से अब यहां पर नए संक्रमण के फैलने की आशंका बनी हुई है।

जताया आक्रोश

मुख्य रास्ते पर पानी के जमा हो जाने पर वार्ड के अनेक लोग मुख्य सड़क पर इक_े होकर प्रशासन एवं ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। लोगों का कहना है कि एक ओर जहां केंद्र एवं राज्य सरकार आम लोगों से साफ सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान देने की बात कह रहे हैं, वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य में ठेकेदार की लेटलतीफी का खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। दिलचस्प बात तो यह है कि मानसून सिर पर है और अभी तक नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में यदि कभी भी अचानक प्री मानसून की जबरदस्त बारिश हो गई तो इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के सामने भयंकर समस्या खड़ी हो सकती है। कॉलोनी के देवाराम कुमावत ने बताया कि दो.तीन दिन पहले भी नगर पालिका प्रशासन से गुहार करके इस नाली निर्माण में आ रही रुकावट एवं बाधा को दूर कर कार्य को गति देने की मांग की गई थी, लेकिन दो दिन बाद ही फिर से पानी के मुख्य सड़क पर जमा हो जाने से लोगों का घरों में घुसना एवं बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। महेश कुमावत का कहना है कि यदि पालिका प्रशासन द्वारा आम रास्ते पर निकलने वाले इस गंदे पानी की निकासी तत्काल प्रभाव से नहीं की गई तो वार्ड वासियों को अब कठोर कदम उठाना पड़ेगा।
Recommended