Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/5/2020

बाड़मेर में २२ मिमी बारिश दर्ज


मौसम में लगातार आ रहे बदलाव के कारण प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को राजधानी जयपुर में दोपहर चार बजे अचानक मौसम बदला और तेज हवा चलने लगी। कुछ ही देर में तेज बारिश का दौर भी शुरू हो गया। शहर के विभिन्न इलाकों में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश हुई। जिससे सड़कों पर पानी भर गया और लोगों को आने जाने में परेशानी हुई। वहीं कुछ क्षेत्रों में बारिश के कारण बिजली भी गुल हो गई, लेकिन बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। बारिश और तेज हवा के कारण मौसम में ठंडक घुल गई।

गौरतलब है कि राजधानी में बादलों की आवाजाही का दौर कल से चल रहा था। शुक्रवार सुबह भी अच्छी धूप निकली थी लेकिन फिर सूरज की लुकाछुपी का खेल शुरू हो गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी तीन चार दिनों तक प्रदेश में धूलभरी हवाओं के चलने के साथ ही कई जगह भारी बारिश की संभावना है। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक बाड़मेर में सर्वाधिक २२ मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं अजमेर में ५.१ मिमी, कोटा में ४.१ मिमी और जोधपुर में०.८ मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। वहीं शनिवार को बांसवाड़ा और डूंगरपुर में भारी बरसात हो सकती है। वहीं बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जालौर, जोधपुर, पाली, नागौर में ३० से ४० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। वहीं अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही,टोंक और उदयपुर में ४० से ५० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।

गौरतलब है कि प्रदेश में इन दिनों मौसम में बदलाव लगातार जारी है। विभिन्न इलाकों में आंधियों और बारिश का दौर चल रहा है। शेखावाटी के चूरू और सीकर समेत भरतपुर तथा अजमेर जिले में अच्छी बारिश हो चुकी हैं। जयपुर में भी पिछले दिनों में कई बार हल्की से लेकर मध्यम बारिश के दौर आ चुके हैं। अलग अलग इलाकों में बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट आई है।

Category

🗞
News

Recommended