India-China Tension: Ladakh Border पर मंडरा रहे Chinese fighter jet, India alert | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Air activity in the Sino-Indian border has gone up significantly while Indian troops have reinforced positions along the entire Line of Actual Control (LAC) and the air force is on alert ahead of a key meeting on Saturday to resolve the month-long border stand off in eastern Ladakh.

भारत-चीन की सेना के बीच शनिवार को अहम बातचीत होने जा रही है। लेकिन इससे पहले सीमा पर गतिविधियां फिर से तेज हो गई। भारतीय सेना ने पूरे एलएसी पर मुश्तैदी से तैनात हैं तो एयर फोर्स भी अलर्ट पर है। वहीं इकनॉमिक टाइम्स छपी खबर के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में अक्साई चिन इलाके में चीन के लड़ाकू विमानों की हलचल बढ़ गई है। चीन की वायुसेना सीमा के करीब युद्ध अभ्यास कर रही है और उसके विमान सीमा पर 10 किमी के नो फ्लाई जोन के दायरे में नहीं आए हैं लेकिन भारतीय वायु सेना ने वहां अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है।

#China #Laddakh #GalwanRiver #Ladakh
Recommended