5 June Today in Sports History:When Netherland defeated England in ICC T20 World Cup|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
England crashed to one of their most ignominious cricketing defeats of all time, as the Netherlands won the ICC World Twenty20 curtain-raiser at Lord's by scoring two runs off the final ball amid scenes of scarcely believable drama. Chasing a target of 163, which would have been much higher had England batted with any conviction in the second half of their innings, the Dutch stayed up with the required run-rate throughout. ll the same, Stuart Broad could have stolen a win for England right at the end. The last ball was bowled at the Netherlands' number eight, Edgar Schiferli, who barely managed to get a bat on it.

क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. और कई बार क्रिकेट में ऐसी घटना देखने को मिल जाती है. जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते. उलटफेर तो बहुत बार क्रिकेट में देखने को मिला है. पर, आईसीसी विश्वकप में इतना बड़ा उलटफेर किसी के लिए पचने जैसे बात नहीं थी. खासकर इंग्लैंड और उनके फैंस के लिए. आज ही के दिन 11 साल पहले नीदरलैंड ने वो कर दिखाया, जिसके लिए क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल माना जाता है. 5 जून 2009, लॉर्ड्स का मैदान खचाखच भरा हुआ था. आईसीसी टी20 विश्वकप का दूसरा संस्करण था. ग्रुप बी का मुकाबला वो भी पहला. और पहले मैच में ही जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 162 रन ठोक दिए.

#Netherland #EnglandCricket #ICCT20WC
Recommended