Chandra Grahan 5 June 2020: इन चीजों को दान करने से दूर होंगे सभी कष्ट | Boldsky

  • 4 years ago
On June 5, the second lunar eclipse of Sala is going to start from 11:16 in the night, which will be at 2.34 on the night of June 6. That is, the total duration of lunar eclipse will be 3 hours 18 minutes. This is a lunar eclipse, which says that Sutak has no importance. However, in astrology, the lunar eclipse is considered to have special significance. By donating on the eclipse, an atmosphere of happiness and peace arises along with an increase in honor and respect. So let's know which items are considered important.

5 जून को रात के 11 बजकर 16 मिनट से साला का दूसरा चंद्रग्रहण शुरू होने जा रहा हैं जो कि 6 जून की रात को 2 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। अर्थात चंद्र ग्रहण की अवधि कुल 3 घंटे 18 मिनट की होगी। यह चंद्रग्रहण उपच्छाया है जिसके कहते सूतक का कोई महत्व नहीं रहता है। हांलाकि ज्योतिष में चंद्रग्रहण पर दान का विशेष महत्व माना जाता है। ग्रहण पर दान करने से मान - सम्मान में वृद्धि होने के साथ ही सुख शांति का वातावरण उत्पन्न होता हैं। तो आइये जानते हैं किन वस्तुओं का दान अहम माना जाता है।

#LunarEclipse2020 #SolarEclipse2020