Shoaib Akhtar ने PSL को लेकर किया बड़ा दावा, बिकने की कगार पर Pakistan Super League| वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Former Pakistan pacer Shoaib Akhtar has said that the PSL is facing an economic crisis and some of the owners are looking to sell their teams. Appearing on a television show, Akhtar also claimed he didn’t see the Pakistan Super League (PSL) taking place for the next 16 to 18 months.

पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल को लेकर एक बड़ा दावा किया है। शोएब अख्तर ने कहा है कि पीएसएल इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है और टीमों के मालिक अपनी टीमों को बेचने की योजना बना रहे हैं। एक टीवी शो में अख्तर ने ये भी दावा किया है कि उनको नहीं लगता कि पाकिस्तान सुपर लिग अगले 16 से 18 महीने में आयोजित भी हो पाएगा।

#ShoaibAkhtar #PSL #PCB
Recommended