Corona Crisis: Survey में खुलासा, एक तिहाई से ज़्यादा MSME बंद होने के कगार पर | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Over one-third or 35% of the micro, small and medium enterprises (MSMEs) and 37% of independent businesses (self-employed individuals) are on the verge of shutting shop as they see no grounds for a recovery in view of the coronavirus outbreak, according to a survey by the All India Manufacturers' Organisation (AIMO).

देश में लॉकडाउन के कारण बंद पड़े एक तिहाई से ज़्यादा MSME अब रिकवरी की स्थिति में नहीं हैं। ये बंद होने के कगार पर हैं। ऑल इंडिया मैन्युफ़ैक्चरर्स एसोसिएशन के 9 अन्य उद्योग संगठनों के साथ मिलकर किए गए हालिया सर्वे में यह बात सामने आई है। यह सर्वे अंग्रेजी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस में छपा है। एआईएमओ ने अपने सर्वे में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग , स्व रोज़गार करने वाले, कॉरपोरेट कंपनियों के सीईओ और कर्मचारियों से बात की है।

#Coronavirus #Lockdown #MSME #AIMO

Recommended