Team India set to resume training by the end of June, BCCI sources confirmed | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
BCCI is contemplating at the idea of organising training camp for the cricketers. The board is looking at a window in the second half of June to organise the camp for the contracted cricketers and re-start intense training after relaxations were considerably eased in the country. With the government of India recently announcing several relaxations after a strict lockdown, the hopes of cricket’s resumptions have increased. BCCI Treasurer Arun Dhumal has said the board is working and monitoring all developments very closely to resume the sport.

कोरोनावायरस के बीच कई टीमों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. वैक्सीन अब तक बना नहीं है. बावजूद इसके क्रिकेट को ज्यादा दिनों तक रोका नहीं जा सकता है. वरना, भारी नुक्सान झेलना पड़ सकता है. इस समय हर कोई झेल भी रहा है. इसी बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी भी बहुत जल्द मैदान में उतरने वाले हैं. खबर है कि जून के अंत तक खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए मैदान पर आ सकेंगे. खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) पर चर्चा हो रही है. सूत्र ने आगे कहा है, "हमें जून के अंत तक कुछ खींचने में सक्षम होना चाहिए. क्रिकेटर्स मैदान पर वापस आने का इंतजार कर रहे हैं.

#TeamIndia #BCCI #ViratKohli

Recommended