Bihar के दरभंगा में नल-जल योजना में धांधली, तीन साल बाद भी नहीं पहुंचा पानी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Every home-tap water scheme was started under the Chief Minister's seven-year plan and funds have also been released by the government for this. Under this, the work of taping in every ward of the panchayat had also started and in many panchayats this scheme has also been completed. But in Ward No-1-2 of Atihar Panchayat, the scheme started in the year 2017-18 itself and the amount was raised, but even after three years, the water-tap scheme could not be completed in the ward.

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर-नल का जल योजना की शुरुआत की गयी और इसके लिए सरकार द्वारा राशि भी निर्गत की जा चुकी हैं। जिसके तहत पंचायत के हर वार्ड में नल लगाने का कार्य भी शुरु हुआ था और बहुत सारे पंचायतों में ये योजना पूर्ण भी हो चुकी है। लेकिन अतिहर पंचायत के वार्ड संख्या-1-2 में साल 2017-18 में ही योजना की शुरुआत हुई और राशि का उठाव भी कर लिया गया, लेकिन तीन तीन साल बाद भी वार्ड में जल-नल योजना पूरी नहीं हो सकी है।

#Bihar #WaterScheme #WaterTapScheme

Recommended