तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था युवक, अफसर होने वाले थे शिकार
  • 4 years ago
रामपुर में चल रहे लॉकडाउन के दौरान शाहबाद गेट पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने भारी पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान थाना सिविल लाइन प्रभारी फोर्स के साथ चेकिंग अभियान में मौके पर मौजूद रहे। वहां से गुजर रहे ब्लैक कलर की कार में एक युवक इतनी तेज कार चला रहा था कि मानो वो किसी को टक्कर मार दे। पुलिस के रोकने पर भी वो नही रुका। ऐसे में अगर उसकी कार के सामने कोई भी आ जाता तो बचना मुश्किल था। एसपी शगुन गौतम ने तुरंत पुलिस की मदद से कार लेकर भाग रहे युवक को पुलिसकर्मियों ने धर दबोच लिया और उसको बाद में शाहबाद गेट चौराहे पर पुलिस अधीक्षक के सामने पेश किया गया। जहां से उसको पुलिस अधीक्षक ने थाना सिविल लाइन प्रभारी को निर्देश दिए कि वह कार चालक को कार सहित थाने लेकर जाएं इससे पूछताछ करे। गौरतलब है कि चेकिंग के दौरान कार चालक से पुलिस अधीक्षक ने कार का लाइसेंस मांगा तो उसके पास लाइसेंस नहीं था और वह कार चालक नाबालिग था, कुछ ही देर बाद कार चालक युवक के पिता भी शाहबाद गेट पर पहुंच गए और पुलिस बल व मीडिया के सामने उसको मारने लगे इतना हंगामा बढ़ता देख वहां भीड़ जुट गई बाद में चल रहे ट्रैफिक को पुलिस ने सुचारू रूप से चालू कराया और अवैध रूप से कार चला रहे कार चालक को पुलिस की हिरासत में एसपी के द्वारा दे दिया गया।
Recommended