Lockdown में ठेले को बना लिया हमसफर, दुर्गापुर से पहुंचा धनबाद | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The global epidemic Corona has caused too much trouble for the poor. When the landlord in Pardesh started harassing him for rent by selling vegetables on a handkerchief before the lockdown, he made his handhold a family home and Bihar along with the whole family. K departed from Durgapur to go to Patna. Neither the government bus, nor the train nor the government airplane waited. Because his contract turned out to be more helpful than all those government help.

वैश्विक महामारी कोरोना ने गरीबों के लिए कुछ ज्यादा ही मुसीबतें खड़ी कर दी है। लॉकडाउन से पूर्व ठेले पर सब्जियां बेच कर अपने परिवार का भरन पोषण करने वाले शैलेश साव को जब परदेश में मकान मालिक ने किराया के लिए तंग करना शुरू कर दिया तब उसने अपने ठेला को सपरिवार घर वापसी का साधन बना लिया और पूरे परिवार के साथ बिहार के पटना जाने के लिए दुर्गापुर से प्रस्थान कर गया। न सरकारी बस, न ट्रेन और न हीं सरकारी हवाई जहाज का इंतजार किया। क्योंकि उसका ठेला उन तमाम सरकारी मददों से ज्यादा मददगार निकला।

#Lockdown #Dhanbad #MigrantWorker

Recommended