Nirjala Ekadashi 2020: निर्जला एकादशी व्रत 2020 पूजन विधि | लॉकडाउन में ऐसे करें पूजा | Boldsky

  • 4 years ago
According to Hindi Panchang, Nirjala Ekadashi is celebrated on Shukla Paksha Ekadashi in Jyestha month. This time is Nirjala Ekadashi on 2 June. On this day, seekers worship and fast to Lord Shrihari Vishnu. This Ekadashi has a very special significance. By virtue of this fast, all the wishes of the fast are fulfilled. Also, the Vrati attains salvation posthumously. Religious belief is that the fast of Nirjala Ekadashi is equivalent to all Ekadashi.

हिंदी पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी मनाई जाती है। इस बार 2 जून को निर्जला एकादशी है। इस दिन साधक भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा एवं व्रत उपासना करते हैं। इस एकादशी का अति विशेष महत्व है। इस व्रत के पुण्य प्रताप से व्रती की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही व्रती को मरणोपरांत मोक्ष की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यता है कि निर्जला एकादशी का व्रत फल सभी एकादशी के समतुल्य होता है।

#Nirjalaekadashi2020 #Pujavidhi #Lockdownpujavidhi