Sourav Ganguly reveals he wanted to be a footballer not cricketer in his childhood | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Former Indian captain and BCCI boss Sourav Ganguly recently revealed how he actually became a cricketer by “accident”. He revealed the same while interacting with learners during an online class on the ‘Unacademy app’. Ganguly said that he loved football and was pretty good at it in his school but was asked by his father to join a cricket coaching to keep him away from doing mischiefs. Football was my life. I was very good at it till class nine. Said Ganguly.

सौरव गांगुली यानी दादा का नाम जब भी सामने आता है. तो लोग उनकी कप्तानी का सिर्फ जिक्र करते हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट को बनाया है. एक बिखरी हुई टीम इंडिया को उन्होंने समेटा जो फिक्सिंग के डंक की वजह से बर्बाद हो रहा था. और इसके बाद इंग्लैंड में सीरीज जीत दिलाई. साथ ही विश्वकप के फाइनल तक भी पहुंचाया. मगर, बतौर बल्लेबाज भी सौरव गांगुली जबरदस्त थे. वनडे में 11 हजार से ज्यादा रन और 22 शतक भी. ऑफ साइड के भगवान कहलाते हैं दादा. लेकिन, सौरव गांगुली के लिए सब कुछ इतना आसान नहीं था पहले. दादा ने अपनी लाइफ का एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. एक समय क्रिकेट उनकी जिंदगी नहीं थी. उनकी जिंदगी में फुटबॉल ही सब कुछ था और वह नवीं क्‍लास तक फुटबॉल में बहुत अच्‍छे थे.

#SouravGanguly #TeamIndia #BCCI

Recommended