नासिकः जब सड़क पर घूम रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, देखें हमले का VIDEO

  • 4 years ago
maharashtra-nashik-leopard-did-attack-on-people-cctv-video-viral

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक शहर के इंदिरानगर इलाके में स्थित राजसराठी हाउसिंग सोसायटी में शनिवार की एक तेंदुए ने घुसपैठ की और दो लोगों को घायल कर दिया। जैसे ही पुलिस और वन विभाग को इस बारे में पता चला, पुलिस और वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची। इलाके के नागरिकों को जैसे ही पता चला है कि तेंदुआ इंदिरानगर में आया है और उन सभी के बीच डर का माहौल बन गया है।