IPL के 7वें सीजन में लगे सिर्फ 3 शतक, सहवाग ने जड़ी थी तूफानी सेंचुरी

  • 4 years ago

दुनियाभर में फैली महामारी की वजह से बाकी खेलों की तरह ही Cricket पर भी रोक लगी हुई है. जब पूरी दुनिया संक्रमित होने के डर से घर में बैठी हुई है तो ऐसे में हम आपके लिए रोजाना क्रिकेट के कुछ जबरदस्त Records और फैक्ट्स की जानकारी लेकर आते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको IPL के कुछ रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स बताने जा रहे हैं. इस वीडियो में हम आपको IPL के 7वें सीजन में लगाए गए शतकों के बारे में बताने जा रहे हैं.
#IndianPremierLeague #IPL #IPLFacts

Recommended