कोविड-19 के नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारो पर मुकदमा दर्ज

  • 4 years ago
सीतापुर। देश में लॉक डाउन 3.0 समाप्त होते ही लॉक डाउन 4.0 प्रारंभ किया गया जिसमें कुछ शर्तो के साथ जनता को छूट भी दी गई, साथ ही दिनवार दुकान खोलने के जिला प्रशासन की तरफ से शर्तो के साथ छूट भी दी गयी और कहा गया  की प्रतिष्ठानो में 50 प्रतिशत स्टाफ से अधिक न हो सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है, लेकिन बाजारों के खुलते ही लोग और व्यापारी लॉक डाउन के नियमो की धज्जिया उड़ाते देखे गये। जिसके बाद सीतापुर डीएम अखिलेश तिवारी एसपी एल आर कुमार सड़क उतरकर लॉक डाउन के नियमो की धज्जियां उड़ाते दुकानदारो व व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। बिना मास्क लागए तमाम लोगों का डीएम एसपी के निर्देशन में जुर्माना लगाया गया। एसपी एल आर कुमार ने कहा लॉक डाउन के नियमों का पालन न करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाती रहेगी। बाइट- एसपी एल आर कुमार, सीतापुर। 

Recommended