यूपी हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, बिना परमिशन अनुमति नही
  • 4 years ago
कैराना:लाॅक डाउन के चलते यूपी में हरियाणा सीमा पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हैं। बिना परमिशन आने वाले वाहनों को यूपी की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा। कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लाॅक डाउन के बाद गृह मंत्रालय के आदेश के बाद डीएम जसजीत कौर, एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर कैराना स्थित यूपी हरियाणा सीमा को सील कर दिया था। तभी से यूपी हरियाणा सीमा पर पुलिसकर्मियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चला जा रहा हैं। बिना परमिशन के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा। 17 मई को लाॅक डाउन 4 लगने के बाद से एसपी विनीत जायसवाल ने यूपी हरियाणा बॉर्डर से बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति को यूपी की सीमा में प्रवेश न देने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को लाॅक डाउन 4 के 66 वें दिन यूपी हरियाणा सीमा पर पुलिसकर्मियों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। बिना पास वाले वाहनों को वापस भेजा जा रहा हैं। पुलिसकर्मी द्वारा लोगों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की अपील की जा रहीं हैं।
Recommended