Shane Warne, Muralitharan, 4 bowlers with most test wickets in a calender year | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Test cricket is one of the traditional formats of the game of Cricket. It is in a bit of pressure to run with the current tastes and preferences of the fast-moving world. The viewers are decreasing, on the field as well as off the field as compared to the limited overs formats. The reason for it is the matches have been one-sided. As Test cricket is currently more hospitable to the bowlers, this article covers the bowlers who have taken the maximum wickets in a single calendar year. Australia’s spin wizard Shane Warne holds the record for most Test wickets in a calendar year.

टेस्ट क्रिकेट का सबसे पुराना फॉर्मेट है. इस फॉर्मेट में हर खिलाड़ी की असल परीक्षा होता है. हालांकि, गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों की ज्यादा होती है. चूँकि, लाल गेंद स्विंग ज्यादा करती है. इस वजह से उन्हें विकेट निकालने में थोड़ी बहुत मदद मिलती है. हाँ, अगर एशियाई धरती पर बात करें तो फिर गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिलता है. पर वहीं, फ़्लैट ट्रैक पर बल्लेबाज गेंदबाजों को धो देते हैं. खैर, ये कंडीशंस पर निर्भर करता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन चार गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये. लिस्ट में पहला नाम शेन वॉर्न का है. ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने साल 2005 में 15 टेस्ट मैचों में 22.02 के औसत से 96 विकेट झटके थे.

#ShaneWarne #Muralitharan #TestCricket
Recommended