मनरेगा में चल रहा बाल श्रम

  • 4 years ago
-देखकर भी मूकदर्शक बने अधिकारी
-जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव दरियापुर का मामला
धौलपुर. कहने को नौनिहालों के पोषण व शिक्षा के लिए सरकार की ओर से तमाम योजनाएं बनाई जा रही है, लेकिन धरातल पर इसका असर कितना है इसे देखने वाला कोई नहीं है। हद तो यह है कि सरकार की ही मनरेगा योजना में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शहर के समीपवर्ती गांव दरियापुरा में मिट्टी की खुदाई कार्य में महज 10 से 15 साल तक के बच्चों से काम लिया जा रहा है। बच्चों से काम कराने वाले अधिकारी भी जबाव देने से कतराते नजर आ रहे है। वहीं, मनरेगा में काम दिलाए जाने के नाम पर जॉब कार्ड बनाने के एवज में चार सौ रूपए लिया जाना सामने आ रहा है।

Recommended