VID-20200527-WA0019

  • 4 years ago
राजसमन्द. जिला स्तरीय क्वारंटीन प्रबंधन समिति की बुधवार को हुई बैठक में विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा, क्वारंटीन सेन्टर के दिशा-निर्देशों की अक्षरश: पालना हो, किसी तरह का भेदभाव न हो। इस पर जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने कहा, बिल्कुल ऐसा ही होता है, कोई भेदभाव नहीं बरता जाता। यहां कलक्ट्रेट सभागार में सांसद दीयाकुमारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कोरोना महामारी से बचाव के लिए की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत चर्चा हुई तथा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों तथा संस्थागत क्वारंटीन तथा होम क्वारंटीन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को प्रजेन्टेशन के माध्यम से दर्शाया गया।