Coronavirus के बीच कैसे खुलेंगे स्कूल,Modi Govt. गाइडलाइंस तैयार करने में जुटी | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Corona virus continues to wreak havoc in the country..The most worrying of this is the future of the children..Because school colleges have been closed since March, according to a report, sources are quoting from the news that the Center The government is preparing to open schools. Schools can be opened for students of first class 9, 10, 11 and 12 because they can better follow social distancing and other things related to corona.

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है..ऐसे में सबसे ज्यादा चिंता बच्चो के भविष्य की है..क्योंकि मार्च से ही स्कूल कॉलेज बंद हैं...ऐसे में एक रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्र सरकार स्कूलों को खोले जाने की तैयारी कर रही है। पहले क्लास 9, 10, 11 और 12 के छात्रों के लिए स्कूलों को खोला जा सकता है क्योंकि वे सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से जुड़ी दूसरी बातों का बेहतर ढंग से पालन कर सकते हैं।

#Coronavirus #ModiGovt.
Recommended