डीएम राहत कोष में बच्ची ने जमा कर दी ईदी की रकम
  • 4 years ago
दरअसल, आज ईद के मौके पर इयाना को उसके परिजन और रिश्तेदारों ने ईदी के रूप के 12 हज़ार 200 रुपये खर्च के लिए दिए थे। इयाना ने ईदी की रकम को खर्च करने के बजाय यह रकम डीएम राहत कोष में जमा करने का निर्णय लिया और इयाना अपने परिजनों के साथ खुद डीएम के आवास पर पहुंच गई। इयाना ने अपने परिजनों की मौजूदगी में कैम्प ऑफिस में ईदी की रकम की गुल्लक डीएम रविन्द्र कुमार को सौप दी। इयाना ने डीएम से इस ईदी की रकम को कोरोना पीड़ित परिवार और मजदूरों की मदद के लिए खर्च करने की मंशा जाहिर की है। आपको बता दें कि बुलंदशहर में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के संकट से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए डीएम राहत कोष बनाया गया है। हाल ही में डीएम राहत कोष में इयाना के पिता वासिक आजाद समेत लोग आर्थिक मदद कर रहे हैं। आपको बता दें कि इयाना की ईदी की रकम भले ही छोटी हो, लेकिन इयाना की दरिया दिली को देख हर कोई हैरत में जरूर है।
Recommended