कोरोना लैब शुरू, अब यहीं हो सकेगी पॉजिटिव की जांच
  • 4 years ago
मुरैना. जिला अस्पताल में सोमवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए खास लैब का शुभारंभ किया गया। केंद्रीय कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसका शुभारंभ किया। लैब के निर्माण से कोरोना संक्रमण की जांच को गति मिल सकेगी। कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि इससे बाहर से आने श्रमिकों की स्क्रीनिंग में तेजी आएगी। पॉजिटिव का पता लग जाने से उपचार जल्द हो सकेगा और ज्यादा जांच से कोरोना।की चेन तोड़ने।में मदद।मिलेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता, सीएमएचओ डॉ आर सी बांदिल, सीएस डॉ अशोक गुप्ता, आरएमओ डॉ गजेंद्र तोमर के अलावा पैरामेडिकल स्टॉफ मौजूद रहा। कोरमा जांच के करीब 10 लाख रुपए की नई मशीन खरीदी गई है।
Recommended