Corona Virus पर Wuhan Lab ने किया अबतक का सबसे बड़ा दावा, माना Bats में था Corona | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The virology institute in Wuhan, China, has been in controversy ever since the case of the corona virus. Western countries suspect that the virus has spread from here. Two big things came to light from China on Sunday on the Corona virus conspiracy theory. . One, the Director of the Virology Lab in Wuhan, China, confessed that even today there are three living species of corona virus found in bats in his lab

चीन के वुहान में मौजूद वायरोलॉजी इंस्टिट्यूट कोरोना वायरस का मामला आने के बाद से ही विवादों में है।पश्चिमी देशों को यह संदेह है कि वायरस यहीं से फैला है।कोरोना वायरस की साजिश थ्योरी पर रविवार को चीन की ओर से दो बड़ी बातें सामने आईं। एक तो चीन के वुहान स्थित वायरोलॉजी लैब की डायरेक्टर ने कबूल किया है कि आज की तारीख में भी उनके लैब में चमगादड़ों में पाए जाने वाले कोरोना वायरस की तीन जिंदा नस्लें मौजूद हैं।

#WuhanLab #BatsCoronaVirus #CoronaVirus
Recommended