Eid पर भी दिखा Corona Virus का असर , लोगों ने घरों में रहकर मनाई ईद | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The festival of Eid is celebrated with fervor on the goodbye of the Pak month of Ramadan. According to the Islamic calendar, it is up to the moon on which day Eid should be celebrated. . The month of Ramadan begins with the appearance of the moon and Eid is celebrated when the moon is visible. The festival of Eid is celebrated the next day the moon is seen .. Eid, one of the major festivals of the country, was celebrated with great simplicity this year amid the nationwide lockdown implemented to prevent the spread of the Corona virus

रमजान के पाक महीने के अलविदा होने पर ईद का त्यौहार जोशो-खरोश के साथ मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर की मुताबिक यह चांद पर निर्भर है कि ईद किस दिन मनाई जाए। । चांद के दिखने के साथ ही रमजान के महीने की शुरुआत होती है और चांद का दीदार होने पर ईद का जश्न मनाया जाता है। जिस दिन चांद दिखाई देता है उसके अगले दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है..कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच देश के प्रमुख उत्सवों में शुमार ईद का त्योहार इस वर्ष बेहद सादगी से मनाई गई.

#EID #EidUlFitr #EidCorona #JamaMasjid

Recommended