सूचना देने के बाबजूद फायर ब्रिगेड न पहुँचने पर ग्रामीणों ने स्वयं आग पर पाया काबू

  • 4 years ago
जलालाबाद। बारा पत्थर रोड़ हेडिल स्थित झोपड़ियों में आग लगने से घर में रखी नगदी, सहित लाखों रुपये का घर का सामान जलकर राख हो गया। आग से गांव में भगदड़ मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना देने के बाबजूद न आने पर लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ जल चुका था। आग बुझाने के प्रयास में घर की दो महिलाएं भी झुलस गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। नगर के हेडिल स्थित बारा पत्थर रोड़ पर मीणा के घर परिजन दोपहर को गर्मी होने के कारण झोपड़ी के बाहर खाना खा रहे थे। खाना खाते समय किसी तरह झोपड़ी में आग लग गई। आग ने जल्दी ही विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों ने झोपड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग से परिजनों व आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। जब तक परिवार के लोग व गांव के लोग आग बुझाने का प्रयास करते तब तक पास में ही बनी सर्वेश एवं तारावती की झोपड़ी को भी आग ने पकड़ लिया।देखते देखते तीन झोपड़ियों में आग लगने के कारण आग धूं धूं कर जलने लगी।ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। सूचना पर फायर बिर्गेड की टीम मौके पर नहीं पहुँची।फायर बिर्गेड की टीम न आने पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।परन्तु जब तक ग्रामीणों की झोपड़ी जलकर राख हो चुकी थी। आग बुझाते समय सुरेश की पत्नी मीना व पड़ोसन तारावती भी झुलस गई। जिनको एम्बुलेंस 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया।मीना ने बताया कि उसकी झोपड़ी में रखी 12 हजार की नगदी, दो तोले सोना, 10 कुंतल गेहूं, टीवी सहित घरेलू सामान सहित करीब 2.50 लाख का नुकसान हुआ है। उसने बताया कि आग से उसके पड़ोस में बनी झोपड़ी भी जल गई हैं। 

Recommended