Covid-19 को मात देकर लौटे Mumbai Police के जांबाज, कुछ युं हुआ स्वागत | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Mumbai Police officials at JJ Marg Police Station welcomed the three police personnel by showering flower petals on them, as they rejoined work today after completely recovering from COVID19

महाराष्ट्र में आम जनता के साथ-साथ पुलिसकर्मियों पर भी कोरोना वायरल कहर बनकर टूट पड़ा है। खासकर मुंबई में कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और कई की मौत भी हो चुकी है, लेकिन कई ऐसे भी हैं जिन्होंने कोरोना वायरस को मात देकर ड्यूटी पर लौट रहे हैं। ऐसा ही कुछ मुंबई के जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन पर देखने को मिला। जहां थाने के तीन पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंचे तो उनका जोदरार स्वागत किया गया।

#Coronavirus #Covid-19 #MumbaiPoliceWelcomed #JJMargPoliceStation