पं. बंगाल को 1 हजार करोड़ रुपए की मदद पीएम मोदी का ऐलान
  • 4 years ago
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान अम्फान से पश्चिम बंगाल में हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 हजार करोड़ रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। 20 और 21 मई को दो दिनों में अम्फान ने पश्चिम बंगाल के अधिकतर इलाकों में तबाही मचाई। इस दौरान 72 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तूफान से एक लाख करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान जताया। साथ ही प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वे पश्चिम बंगाल के हालात खुद आकर देखें। इसके बाद 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल पहुंचे। यहां उन्होंने तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनके साथ रही। दौरे के बाद ही उन्होंने पश्चिम बंगाल को राहत के तौर पर केंद्र से 1 हजार करोड़ रुपए की मदद देने की घोषणा की है। हालांकि इस घोषणा से पहले उन्होंने समीक्षा बैठक की। इसमें अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद पीएम मोदी ने इस राहत पैकेज की घोषणा की। 20 मई को चक्रवाती तूफान के तटीय इलाकों दीघा और हटिया द्वीप से टकराने के बाद पश्चिम बंगाल के दो जिलों के इलाके पूरी तरह तबाह हो चुके हैं। इससे अधिकांश जिलों में 200 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चली। जो नुकसान की बड़ी वजह बनी। दो दिन तेज बारिश से राज्य का बड़ा हिस्सा जलभराव झेलता रहा। इससे कच्चे मकानों में रहने वाले लोग बेघर हो गए। आंकड़ों की मानें तो तटीय इलाकों के मछुआरों सहित झुग्गियों के करीब 3 लाख लोग यहां पर बेघर हो चुके हैं। उन्हें राहत कैंपों में रखा जा रहा है। राज्य में सैकड़ों इमारतों के साथ कई पुल धाराशायी हो गए हैं और निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। कोलकाता में भी इस तूफान ने भारी तबाही मचाई। यहां का दमदम एयरपोर्ट तक जलमग्न हो गया। कई एयरक्राफ्ट को नुकसान पहुंचा।
पीएम मोदी ने इस नुकसान की भरपाई के लिए राहत पैकेज की घोषणा कर दी है। अब इस तूफान से प्रभावित दूसरे राज्य ओडिशा को लेकर भी समीक्षा बैठक के बाद वहां के लिए भी राहत पैकेज केंद्र सरकार देगी। दोनों ही राज्यों में सुरक्षा एजेंसियां तूफान की वजह से प्रभावित सेवाओं को सुचारू करने में लगी हैं। दोनों ही राज्यों में ट्रेन और हवाई कार्गो सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इस तूफान से पहले एनडीआरफ की टीमों ने दोनों राज्यों के तटीय इलाकों से करीब छह लाख लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
पश्चिम बंगाल, ओडिशा के साथ ही देश के 12 राज्यों में इस चक्रवाती तूफान का असर रहा। बिहार के पटना में भी भारी ​बारिश हुई। इससे पहाड़ी राज्यों का मौसम भी खराब रहा। राहत की बात यह रही कि इन बाकी राज्यों में हालात बिगड़े नहीं।
Recommended