1 जून से होगा रेल का संचालन, आज से खुले रेलवे आरक्षण कार्यालय
  • 4 years ago
कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए भारतीय रेल प्रशासन द्वारा देश में रेल का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था, इंदौर रेलवे पी आर ओ जितेंद्र जयंत ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा 1 जून से 200 विशेष रेलगाड़ियों का संचालन करने की तैयारी की गई है। यह रेलगाड़ियां पूरे भारतवर्ष में चलेगी, जो व्यक्ति इंटरनेट से टिकट नहीं ले सकता है उसके लिए आरक्षण कार्यालय से भी टिकट उपलब्ध है। आज से सभी रेलवे आरक्षण कार्यालय को इसके लिए खोला गया है, टिकिट के लिए इंदौर आरक्षण कार्यालय को सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक खोलने के निर्देश है। जो भी व्यक्ति टिकट लेना चाहता है वह यहां से टिकट प्राप्त कर सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी 200 गाड़ियों में इंदौर से फिलहाल कोई ट्रेन चलाने का प्लान नहीं है इसका मुख्य कारण यह है कि इंदौर में कोरोनावायरस के बहुत ज्यादा संख्या में संक्रमित मरीजो का होना है, लेकिन जल्द ही भविष्य में इंदौर से रेलगाड़ियों का संचालन शुरू किया जाएगा और यह सुविधा इंदौर वासियों को भी मिल पाएगी। फिलहाल जितने भी आरक्षण कार्यालय हैं उन्हें खोल दिया गया है।
Recommended