अम्फान ने मचाया कोहराम. कोलकाता एयरपोर्ट पानी में डूबा, वीडियो में देखिए तबाही का मंजर

  • 4 years ago
अम्फान तूफान, नाम जितना खतरनाक है, उससे कहीं ज्यादा तबाही इस तूफान ने मचाई। वायरल वीडियो कोलकाता के एयरपोर्ट का है। जो पूरी तरह पानी में डूब गया। अम्फान तूफान बंगाल में समुद्र तट से टकाराया तब इसकी रफ्तार 180 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की हो गई थी। जिसका भयानक असर कोलकाता में देखते को मिला। अम्फान का सबसे ज्यादा कहर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना, दक्षिणी 24 परगना, मिदनापुर और कोलकाता में रहा। हवाएं इतनी तेज थी कि दीघा पर सीधे खड़े हो पाना मुश्किल था। कई घंटे कोलकाता में 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलती रहीं। 6 घंटे के तूफान अम्फान की तेज हवाओं ने कोलकाता एयरपोर्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया। हर तरफ पानी भरा हुआ है। रनवे और हैंगर पानी में डूब चुके हैं। एयरपोर्ट के एक हिस्से में तो कई इंफास्ट्रक्चर पानी में डूबे है। हालात तबाही के मंजर को बयां कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि तूफान की वजह से अब तक 72 लोगों ने जान  गंवाई। बिल्डिंग्स क्षतिग्रस्त हो गई। कच्चे मकान टूट गए। सड़कों पर पेड़ गिर गए। लेकिन कोलकाता एयरपोर्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 

Recommended