Singapore में Court ने Zoom Video Call के जरिए सुनाई मौत की सजा, जानिए पूरा मामला | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The corona epidemic has caused havoc all over the world. Due to which there is a lockdown in many countries. People are in homes. In this case, most of the work is being done online. Meanwhile, a case of a person being sentenced to death by a video call has surfaced in Singapore. In Singapore, a convict has been sentenced to death through the video conferencing app Zoom. The convicted man was convicted in a drug deal case.

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. जिसके चलते कई देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है. लोग घरों में है. ऐसे में अधिकांश काम ऑनलाइन हो रहे हैं. इस बीच सिंगापुर में वीडियो कॉल से एक व्‍यक्ति को सजा ए मौत सुना जाने का मामला सामने आया है. सिंगापुर में एक दोषी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम के जरिये मौत की सजा सुनाई गई है। सजा पाए व्यक्ति को ड्रग्स डील के मामले में दोषी पाया गया था।

#Singapore #Lockdown #Coronavirus
Recommended