8 लाख दुग्ध उत्पादकों को मिली राहत

  • 4 years ago

कोरोना संकट के बीच प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को सरकार ने राहत देने का प्रयास किया है। राजस्थान को.ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने पशु आहार की दरों में कटौती की है। इसका सीधा फायदा दुग्ध उत्पादकों को मिलेगा। पशु आहार की कीमतों में 100 रुपए प्रति क्विंटल की कमी की गई है। पशु आहार में यह कटौती कल सुबह लागू हो गई। इस फैसले से प्रदेश में सहकारी डेयरियों से जुड़े करीब 8 लाख दुग्ध उत्पादक को फायदा मिल सकेगा। जानकारी के मुताबिक गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सहकारी डेयरी संघों के अध्यक्षों और प्रशासकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की थी इसमें ज्यादातर अध्यक्षों ने दुग्ध उत्पादकों को राहत देने के लिए पशु आहार की दरों में कमी करने का आग्रह किया था। कोरोना महामारी के बीच दुग्ध उत्पादकों की तकलीफ को देखते हुए राजस्थान को.ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने हुए पशु आहार की कीमतें घटा दी हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में डेयरी फेडरेशन की ओर से सरस ब्रांड के तीन तरह के पशु आहार का उत्पादन किया जाता है। सामान्य सरस संतुलित पशु आहार अभी 2280 रुपए प्रति क्विंटल में मिल रहा था, जो अब 2180 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर उपलब्ध होगा। वहीं सरस गोल्ड यानि हाई एनर्जी पशु आहार जो अभी 2430 रुपए प्रति क्विंटल में मिल रहा था, वह अब 2330 रुपए प्रति क्विंटल में मिलेगा। उधर 2550 रुपए प्रति क्विंटल में मिल रहा सरस डायमंड पशु आहार अब 2450 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर मिलेगा।

Recommended