प्रतापगढ़ और शेखावाटी में टिड्डी टेरर

  • 4 years ago

बांसवाड़ा में अलर्ट जारी

प्रदेश में टिड्डी का प्रकोप अब बांसवाड़ा में भी आ सकता है। बाड़मेर और जैसलमेर से प्रवेश करने वाले टिड्डी का दल अब प्रतापगढ़ तक पहुंच गया है। जिले के धरियावद इलाकों के कई गांवों में टिड्डी दल पहुंचा। सूचना मिलने पर प्रशासन और कृषि विभाग की ओर से नियंत्रण के के लिए रात को ही सभी प्रबंध किए गए। उप निदेशक मनोहर तुषावरा के नेतृत्व में कृषि विभाग और टिड्डी नियंत्रण दल ने पूर्ण तैयारी की। जिसमें दो फायर ब्रिगेड, 6 ट्रेक्टर चलित पावर स्पेयर और तीन टिड्डी नियंत्रण दल की स्प्रेयर मशीन के साथ टिड्डी नियंत्रण की दवाई का छिड़काव करने के लिए तैयारी की गई। टीम ने बुधवार सुबह धरियावद से टिड्डी दल के पड़ाव गांव अंबाव पहुंची। जहां कीटनाशक का स्प्रे कर नियंत्रण की कवायद की। जिन किसानो

Recommended